अपहरणकर्ता के चंगुल से दवा एजेंट को सकुशल छुड़ाया, मास्टर माइंट सहित पांच गिरफ्तार

कानपर। जिले में कलक्टरगंज थानाक्षेत्र में पलिस ने मठभेड कर फिरौती के लिए दवा एजेंट को अपहरणकर्ताओं के चंगल से सकशल छडा लिया। कार्यवाही के दौरान बदमाशों की फायरिंग में एक पलिस कर्मी घायल हआ है जबकि मुख्य अपहरणकर्ता के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिंटू उर्फ गुड गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल दवा एजेंट है। दो दिन पूर्व दवा एजेंट का कलक्टरगंज में अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर दिया था। फिरौती को लेकर बदमाशों ने परिवार को कॉल की गई। जिसके बाद से दवा एजेंट के घर में हड़कम्प मच गया। भाई श्रीकृष्ण कुमार ने अज्ञात के खि ल । फ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दवा एजेंट के अपहरण की घटना को गंभीरता से लिया और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी)/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस की टीमों को लगाया। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मद्द से अपहरणकर्ताओं की लोकेशन का पता लगाया गया। सोमवार की भोर पहर पुलिस को अपहरणकर्ताओं की लोकेशन कलक्टरगंज स्थित सीपीसी माल गोदाम में मिली। जिसके बाद पुलिस की टीमों ने माल गोदाम में घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाशों में खलबली मच गई और सभी भागने लगे। इस बीच पुलिस से घिरने पर अपहरणकर्ताओं ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। बदमाशों की गोलीबारी का जवाब देते हुए पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर पर जा लगी और मौके से पांच बदमाशों को पकड़ते हुए अपहृत दवा एजेंट को सकुशल छुड़ा लिया गया। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अपहर्ताओं में मुख्य सरगना अमरोह जिले के धनौरामंडी थाना के ढींगरा निवासी सत्येन्द्र कुमार चौहान पुत्र पूरन सिंह हैं। जबकि उसके साथ पुलिस ने रेलबाजार के मीरपुर निवासी मो. फैसल, मो. काशिम, फेथफुलगंज निवासी बच्चा व सूरज जायसवाल हैं। कार्यवाही केदौरान अपहरणकर्ताओं का एक साथी भाग निकला। जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। बदमाशों के कब्जे से कई तमंचे, कारतूस के साथ अपहरण में प्रयुक्त बुलैट आदि बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में सिपाही रवीन्द्र कुमार के हाथ में बदमाशों की गोली लगी है और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया है। अपहरणकर्ता की साजिश का सोमवार दोपहर पलिस अधीक्षक पूर्वी खुलासा करने जा रहे हैं। जिसमें वह दवा एजेंट की अपहरण के पीछे का उद्देश्य बताएंगे। ।