जनता कर्फयू को सफल बनाने के लिए चलाए जागरुकता अभियान

कानपुर। जनता कफ्यू को सफल बनाने की रिपब्लिकन मजदर फेडरेशन (आठवले ) की अपील प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित जनता कर्फयू को रिपब्लिकन प्रधानमंत्री रामदास आठवले 22 मार्चजनता को पूर्ण नेय तर प्रभाकर सफल बनाने की रिपब्लिकन मजदूर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशाष पाड क नतृत्वअध्यक्ष आशीष पांडे के नेतृत्व म में अनेकों कार्यकर्ताओं ने लाल इमली ओइएफ, शास्त्री नगर सहित विभिन्न मजदूर बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर लोगों से राष्ट हित में और अपने हित में 22 मार्च को घरों में रहने की अपील की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित airtel मजदूर फेडरेशन का द्वारा प्रस्तावित रविवार को जनता कफ्यू पूर्ण समर्थन na यादव पुष्पराज केयाका मोरया करते हुए फेडरेशन के राष्टीय अध्यक्ष आशीष पांडे ने कहा कि धर्म जाति और संप्रदाय से उठकर देशहित में 22 मार्च को एकजुटता दिखाते हुए जनता कय को सफल बनाएं पांडे ने मजदूरों से कहा कि कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा आवाहन को गंभीरता से लें यह आवाहन राष्टीय हित में है देशवासियों के हित में है और केरोना से जंग में आपका प्रयास मील का पत्थर साबित होगा आपके इस प्रयास से हिंदुस्तान जीतेगा करौना हारेगा साथ ही शाम को 5-00 बजे तालियां एवं तालियां बजाकर इस करुणा के खिलाफ जंग लड़ रहे हमारे डॉक्टर मेडिकल स्टाफ सफाई कर्मचारी महाअभियान में लगे हए लोगों का उत्साहवर्धन करें सभा को संबोधित करने वालों में राहलन अबावडेकर. अजय सिंह आलोक यादव हनी छाबड़ा पुष्पराज केसकर नरेंद्र यादव राशिद अली बंटी सपरा आदि प्रमुख रहे.