कोरोना से बचने के लिए मलिन बस्तियों में सफाई करने की मांग

कानपुर, मलिन बस्ती विकास मंच के पदाधिकारियों की एक बैठक कचहरी स्थित जागृति होटल में प्रदीप यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हई। जिसमें प्रस्ताव पारित कर जिलाधिकारी से मलीन बस्तियों याप्त श्री गंदगी विशेष सफाई अभियान चलाया जाने गया कि कच्ची बस्ती गोविंद गयोकि कोळीवस्त गोविद समाजवादियों नगर में भीषण गंदगी है नाला ओवरफ्लो हो गया है नाले की गंदगी सड़कों व गलियों में भर गई है बस्ती निवासियों के घर में नाले का पानी घस गया है इसी तरह मलिन बस्ती शक्कर मिल खलवा सखी राष्ट्रीय अनवरगंज संजय नगर सीटीआई विवेकानंद नगर में पीपीपी या दन बस्ती में स्थाई सफाई कर्मचारी बस्तीभ स्यासिकाइ कर्मचात की अभी तक नियुक्तियां तक नहीं की गई शहर की किसी भी मलिन बस्ती में एक भी स्थाई कर्मचारी की नियुक्ति नहीं किया जाना मरीन बस्ती निवासियों के साथ घोर अन्याय हैं वास्तव में 30 मार्च से मलिन बस्ती विकास मंच की ओर से मांस का निशुल्क वितरण किया जाएगा करुणा से बचने के लिए साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की गई इसी संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर निर्णय लिया गया है। बैठक का संचालन इंद्रपाल भारती ने किया बैठक में प्रमुख रूप से रामविलास कठेरिया रामपाल सिंह शाकिर अली उस्मानी अली मोहम्मद अहमद भूरी श्रीराम यादव पकज वर्मा ब्रह्मदेव यादव आदि लोग मौजूद रहे। मावदेश यादव आदि लोग